Friday, June 4, 2021

jansatta entertainment story bollywood news on News corner of film actors and their activities - फिल्मी कलाकारों का àñ...


‘हीरोपंती 2’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे खलनायक का किरदार
कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग शुरू हुई थी। अब फिल्म के अगले शूटिंग शेड्यूल की तैयारियां चल रही हैं। टाइगर श्रॉफ और तारा सुथारिया की प्रमुख भूमिका वाली इस फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाएंगे। ‘हीरोपंती 2’ ऐसे युवा की कहानी है जो रात में लोगों की मदद करता है और उसे एक मिशन पर काम करने के लिए रूस जाना पड़ता है। रजत अरोड़ा लिखित निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म तीन दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

अमिताभ, प्रभास, दीपिका की नई फिल्म इनसान निर्मित विषाणु पर
अश्विन नाग के निर्देशन में बनने वाली अमिताभ बच्चन, दीपिका पाडुकोन और ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की नई फिल्म जैविक युद्ध और इनसान के बनाए विषाणु पर होगी। फिल्म में कोरोना सदृश्य महामारी के बाद बनी स्थितियों का चित्रण देखने को मिलेगा। ‘महानटी’ के निर्देशक अश्विन नाग की यह फिल्म 2050 की पृष्ठभूमि पर होगी। फिल्म में प्रभास लार्जर दैन लाइफ किरदार निभाएंगे।

‘ओम : द बैटल विदइन’ की यूनिट जाएगी शूटिंग के लिए तुर्की
आदित्य राय कपूर और संजना सांघी की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘ओम : द बैटल विदइन’ का अगला शेड्यूल तुर्की में शुरू होगा। जैसे ही कोरोना प्रतिबंध हटेंगे फिल्म की यूनिट शूटिंग के लिए तुर्की रवाना हो जाएगी। फिल्म में आदित्य राय कपूर एक्शन भूमिका में नजर आएंगे। तुर्की में मारधाड़ के दृश्यों की शूटिंग की जाएगी। अक्षत सलूजा और निकेत पांडे लिखित इस फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो के साथ मिलकर अहमद खान और शायरा खान कर रहे हैं।

सोशल मीडिया: मलिका ने दिखाई घर की झलक
बॉलीवुड अभिनेत्री मलिका सेहरावत सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं। मल्लिका आए दिन प्रशंसकों के लिए पोस्ट साझा करना नहीं भूलतीं। इसी क्रम में अब अभिनेत्री ने अपने लॉस एंजिल्स वाले घर की एक झलक दिखाई है, जिसे देखने के बाद लोग उनके घर की तारीफ करते नहीं थक रहे। उन्होंने अपने घर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलिका का घर काफी बड़े क्षेत्र में बना है, जहां बगीचा भी है। मलिका के इस वीडियो पर प्रशंसक खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके एक प्रशंसक ने उनके घर को जन्नत से भी खूबसूरत बताया है। मलिका के इस वीडियो को एक लाख से अधिक बार पसंद किया जा चुका है।

election-banner21-mob.png

election-banner21-mob.png

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई

Continue Reading


Click here to go to the original source.

https://dgtlyf.com/jansatta-entertainment-story-bollywood-news-on-news-corner-of-film-actors-and-their-activities-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment